जनता ने BJP को सिखाया सबक, पार्टी नेताओं को मिली करारी हार

xr:d:DAF16ju30gQ:3,j:5185180213170389886,t:23120314
54 / 100

जनता ने BJP को सिखाया सबक, पार्टी नेताओं को मिली करारी हार

लोकसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है एक-एक करके हर सीट पर परिणाम सामने आ रहे हैं और महज कुछ ही पलों में पूरी कहानी साफ हो जाएगी इस बीच जिन सीटों पर तस्वीर साफ हो चुकी है उनमें कुछ प्रमुख चेहरों को लेकर चर्चाएं तेज हैं इस सूची में लखीमपुर खीरी हैदराबाद जैसी कई विवादित सीटें शामिल रही हैं तो इन सीटों पर क्या रहा परिणाम देखिए यह रिपोर्ट लोकसभा चुनाव का शोर बस थम ही चुका है अब जगह-जगह जीत का बिगुल बज रहा है इस बीच सबकी निगाहें कुछ प्रमुख चर्चित सीटों पर लगे रही जिसमें पहला नाम था प्रज्वल रेवन्ना का कर्नाटक की हसन सीट से जेडीएस प्रत्याशी व कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को लेकर चर्चाएं काफी तेज रही प्रज्वल के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है और चुनाव परिणामों पर भी इसका असर दिखाई दिया हासन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रेयस पटेल ने प्रज्वल को 42000 से भी ज्यादा वोटों से मात दी तो वहीं लखीमपुर खीरी सीट पर भी किसानों के आक्रोश का असर दिखाई दिया इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र पर किसान आंदोलन के दौरान धरना कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप था बीजेपी के खिलाफ किसानों की नाराजगी का यह अहम मुद्दा रहा और अब टेनी को इसकी कीमत चुकानी पड़ी अपनी सीट गवाकर खेरी सीट से टेनी के खिलाफ सभा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा मधुर को बड़ी जीत मिली है तो यूपी की फैजाबाद अयोध्या सीट पर भी कांग्रेस के संविधान के मुद्दे के सामने बीजेपी का राम मंदिर मुद्दा भी फेल हो गया है 400 सीट को लेकर संविधान बदलने का दावा करने वाले बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को भी जनता ने नकार दिया है यहां से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद को जीत मिली है तो मुस्लिमों पर विवादित बयान को लेकर चर्चे में रही नवनीत राणा भी महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर कमल नहीं खिला पाई वहीं नवनीत राणा के बचाव में उतरी हैदराबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता जिन पर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे उन्हें भी असदुद्दीन ओवैसी से करारी हार का सामना करना पड़ा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version