Akhilesh Yadav की शरण में पहुंची बीजेपी, झूठ बोलकर मांग रही है मदद

54 / 100

Akhilesh Yadav की शरण में पहुंची बीजेपी, झूठ बोलकर मांग रही है मदद

लोकसभा चुनावों में इस बार इंडिया गठबंधन की रैली में भीड़ के रिकॉर्ड टूट रहे हैं राहुल और अखिलेश की रैलियों में तो भीड़ इतनी जुट रही है कि शहर का बड़े से बड़ा मैदान छोटा दिखने लगा है और इस भीड़ को देखकर पीएम मोदी और पूरी बीजेपी परेशान दिखाई दे रही है श्रावस्ती में तो पीएम ने यहां तक कह दिया कि इंडिया की रैली में जो लोग आ रहे हैं उन्हें पैसा देकर बुलाया जा रहा है साफ है बीजेपी के नेता भी यह मानने लगे हैं कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को सुनने के लिए लोग जुट रहे हैं जबकि दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं की रैलियों में कुर्सियां खाली दिख रही हैं और अब तो एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे बीजेपी की रैली में जो थोड़ी बहुत भीड़ दिख रही है उसकी भी हकीकत सामने आ गई है सपा चीफ अखिलेश यादव ने यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है बीजेपी की झूठ की हद तो देखिए कि भोली भाली जनता को यह कहकर भाजपा वालों की रैली में ले जाया जा रहा है कि सपा की रैली में जाना है इसका मतलब साफ है कि जनता भाजपा के साथ नहीं है

जनता का यह गुस्सा बता रहा है कि छठे और सातवें चरण में भाजपा कितनी बुरी तरह से हारने जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाली है दरअसल अखिलेश यादव ने जो वीडियो पोस्ट किया है वीडियो में एक शक्ष सिर पर लाल रंग का साफा बांधे दिख रहा है जिसमें सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल भी दिखाई दे रहा है तभी कोई उससे पूछता है कि अखिलेश की रैली में ले जाने का आदेश हुआ है या इतने में वह एकदम से बोलता है कि समूह अध्यक्ष बोले कि अखिलेश की रैली में चलना है लेकिन अभी पता चला कि अमित शाह की रैली में जा रहे हैं जब उससे पूछा गया कि क्या उन्हें बताया नहीं गया था इस पर उसने कहा कि उन्होंने तो बताया था कि अखिलेश की रैली में जाना है तभी तो हम सब तैयार होकर गए हैं नहीं तो नहीं जाते कोई भी नहीं जाता इस वीडियो के जरिए सपा ने पीएम मोदी को भी करारा जवाब दिया है जो दावा कर रहा था कि

सपा की रैली में पैसे देकर लोगों को बुलाया जाता है सपा ने पलटवार करते हुए कहा कि आज यूपी में सपा की रैली में लोग अपने आप आ रहे हैं जैसे ही अखिलेश के आने की खबर मिलती है अपने आप मैदान भर जाते हैं हालात यह हो जाते हैं कि अब बीजेपी को भी अपनी रैली में लोगों को बुलाने के लिए समाजवादी पार्टी के नाम का इस्तेमाल करना पड़ रहा है क्योंकि बीजेपी की रैली में जाने के लिए कोई तैयार नहीं है ऐसे में अब बीजेपी नेताओं को सपा का ही सहारा लेना पड़ रहा है बता दें कि यूपी की 80 सीटों में से 63 पर वोटिंग का काम पूरा हो चुका है बची हुई 27 सीटों में से 14 पर वोटिंग 25 मई को शाम को 6:00 बजे तक होगी और 1 जून को बची हुई 13 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी और जिस तरह से पहले पांच चरण में 63 सीटों पर वोटिंग के बाद से फीडबैक मिल रहे हैं

उसके बाद से बीजेपी नेताओं के चेहरे पर डर और इंडिया के नेताओं के चेहरे पर आत्मविश्वास बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है अगर चुनाव प्रचार के जोश और पार्टी के प्रचार में आने वाले लोगों की भीड़ को संभावित चुनाव परिणाम का आईना माना जाए तो यह साफ है कि इस बार यूपी में इंडिया गठबंधन की लहर दिखाई दे रही है और इंडिया गठबंधन यूपी में स्विप कर सकता है अखिलेश यादव ने तो अब यहां तक दावा शुरू कर दिया है कि यूपी की 80 में से 79 सीटें इंडिया गठबंधन आसानी से जीत जाएगी सिर्फ एक वारसी सीट पर कांटे की टक्कर है लेकिन वोटिंग का दिन आते-आते इस सीट पर भी इंडिया गठबंधन अच्छी बढ़त बना लेगा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version