Chandrababu Naidu ने कर दिया खेल, India Alliance में दौड़ी खुशी की लहर
Transcript:
(00:00) नरेंद्र मोदी ने अभी पीएम पद की शपथ भी नहीं ली है अभी तक तो वह एनडीए में संसदीय दल के नेता भी नहीं चुने गए हैं एनडीए तो दूर अभी तो वह बीजेपी संसदीय दल के नेता भी नहीं बने हैं लेकिन वह इस समय दबाब में जरूर दिखाई दे रहे हैं और यह दबाब एनडीए के सहयोगी दलों की तरफ से है क्योंकि बीजेपी का सबसे बड़ा सहयोगी पलटी मारने का संकेत दे रहा है एनडीए में बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें टीडीपी और उसके बाद जेडीयू के हिस्से में आई हैं और ये दोनों ही दल बीजेपी की टेंशन बढ़ाने में जुट गए हैं इस बीच टीडीपी को लेकर खबर आ रही है कि नायडू ने इंडिया गठबंधन के नेताओं से
(00:33) तार जोड़ लिए हैं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई है और दावा किया जा रहा है कि एमके स्टालिन की तरफ से नायडू को इंडिया में आने का न्यौता दिया गया है फिलहाल नायडू तुरंत पलटी मारने को तैयार नहीं है लेकिन भविष्य में पलटी मारेंगे इसके संकेत जरूर मिलने लगे हैं और जब वह पलटी मारे तो बीजेपी टीडीपी में किसी तरह की तोड़फोड़ ना करें इसकी भी तैयारी में जुट गए हैं वैसे नायडू की पलटी मारने का पुराना इतिहास रहा है खबर आ रही है कि चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी हाई कमांड को
(01:06) साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी को लोकसभा स्पीकर का पद चाहिए इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी सरकार में शामिल नहीं होगी दावा किया जा रहा है कि नायडू इस बार मोदी सरकार से वह सभी मांग पूरी कराने के लिए दबाव डाल रहे हैं जिसके चलते उन्हें 2018 में एनडीए छोड़ना पड़ा था नायडू ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि अगर समर्थन चाहिए तो उनकी मांग माननी ही पड़ेगी नायडू ने सख्त शर्तें रख दी हैं नायडू के पतरे से इंडिया गठबंधन में भी खुशी दिखाई दे रही है ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के लिए इस बार सरकार चलाना आसान रहने
(01:39) वाला नहीं है डीबी लाइव की रिपोर्ट [संगीत]