Lok Sabha Election Results 2024 में Smriti Irani, Digvijay Singh समेत इन दिग्गजों को मिली हार?

Dhanraj chauhan
54 / 100

Lok Sabha Election Results 2024 में Smriti Irani, Digvijay Singh समेत इन दिग्गजों को मिली हार?

जो चुनाव जीते उन्हें मेरी ओर से बधाई चुनावी दंगल में कई बार ऐसे दाव पड़ते हैं कि बड़े चेहरे भी चित हो जाते हैं ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला कई मौजूदा सांसदों को हार झेलनी पड़ी है कांग्रेस गढ़ अमेठी में जिस तरह से पिछले चुनाव में स्मृति रानी ने राहुल गांधी को हरा था इस बार भी उनकी उम्मीदवारी बेहद मजबूत लग रही थी क्योंकि राहुल ने अमेठी छोड़ रायबरेली की सीट से लड़ने का ऐलान किया कांग्रेस ने अपने बेहद पुराने कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया किशोरी लाल शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वह अमेठी में कांग्रेस के
लिए करीब चार दशक से काम कर रहे हैं कांग्रेस का यह पतरा काम कर गया और किशोरी लाल शर्मा ने बड़ा उलट फेर कर दिया अमेठी की जीत जो है गांधी परिवार और यहां की जनता की जीत है ठीक है

यह उन्हीं को समर्पित है मैं तो एक मतलब है कैंडिडेट बनक घूमता रहा इनके बीच में लेकिन असली काम तो यहां की जनता ने किया और प्रियंका जी ने मेरे लिए बहुत किया यहां आके और राहुल जी ने मेरे लिए किया और खरके जी भी आए मेरी र जी ने स्पेशल मीटिंग दिया राहुल जी ने मीटिंग दिया प्रका जी तो ढाई दिन रही यहां प तोय सारा उनका मल किया हुआ जो चुनाव जीते उन्हें मेरी ओर से बधाई मैं आशा करती हूं कि हम हमने जितनी निष्ठा के साथ गांव-गांव जाकर जनता की सेवा की गांव-गांव जाकर प्रतिदिन उसी प्रकार से अमेठी की सेवा होती रहेगी बीजेपी ने वरुण गांधी को तो टिकट नहीं दिया लेकिन मेनका गांधी रिकॉर्ड नौवी बार मैदान में थी लेकिन सुल्तानपुर से मेनका और बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं आई मेनका के सामने समाजवादी पार्टी के राम भुवाल निषद ने बहुत बड़ी बढ़त बना ली फैजाबाद लोकसभा सीट में आता है अयोध्या धाम यहां भव्य राम मंदिर बना लेकिन लोकसभा चुनावों के जो परिणाम आए वैसा बीजेपी ने नहीं सोचा होगा बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह यहां समाजवादी पार्टी के अभदेश प्रसाद से पिछड़ गए भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ को आजमगढ़ से तगड़ा झटका लगा समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव उनसे बाजी मार ले गए बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा यूपी की चंद सीट पर जहां बीजेपी उम्मीदवार थे चंदौली से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे उन्हें समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह ने हरा दिया कांग्रेस के भी कुछ दिग्गजों को झटका लगा है इनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नाम है

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के राजनाथ गांव तो दिग्विजय सिंह एमपी के राजगढ़ से पिछड़ गए तो वहीं कांग्रेस के एक और बड़े नेता नकुलनाथ भी एमपी की छिंदवाड़ा सीट से हार गए पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के सामने थे टीएमसी की ओर से पहली बार राजनीति के मैदान में उतरे क्रिकेटर यूसुफ पठान अधीर 1999 से बहरामपुर के सांसद थे लेकिन अपनी पहली ही चुनावी पारी में पठान उन पर भारी पड़ गए ब्यूरो रिपोर्ट एनडीटीवी इंडिया

Share This Article
Leave a comment