4 जून के लिए विपक्ष की तैयारी हुई मज़बूत, एक्शन मोड में इंडिया

4 जून के लिए विपक्ष की तैयारी हुई मज़बूत, एक्शन मोड में इंडिया

Dhanraj chauhan
55 / 100

4 जून के लिए विपक्ष की तैयारी हुई मज़बूत, एक्शन मोड में इंडिया

लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण का मतदान कुछ ही घंटों बाद शुरू हो जाएगा ऐसे में विपक्ष 1 जून के साथ ही 4 जून जिस दिन काउंटिंग होना है उसे लेकर रणनीति बनाने में जुट गया है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई है तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया है तो क्या है 4 जून के लिए विपक्ष की तैयारी देखिए यह रिपोर्ट लोकसभा चुनाव में इस बार इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से डटा हुआ है बड़ी जीत के दावे के बीच कोई चूक ना हो इसके लिए पहले से ही रणनीति तैयार की जा रही है 4 जून को 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी और काउंटिंग से पहले ही इंडिया ने आगे की रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है मल्लिकार्जुन खरगे ने 1 जून को इंडिया की बैठक भी बुला ली है बैठक में 4 जून के बाद के हालात को लेकर चर्चा की जाएगी साफ है चर्चा सरकार के गठन को लेकर ही होनी है चुनाव के परिणाम आने के बाद सत्ता के हस्तांतरण में बीजेपी कोई गड़बड़ी ना करें विपक्ष इसकी भी तैयारी में जुटा हुआ है

तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक पोस्ट कर कल के मतदान और उसके बाद की रूपरेखा को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है उन्होंने बीजेपी और मीडिया की बातों के बहकावे में आए बिना सजग सतर्क सचेत रहने की अपील की है उन्होंने सपाइयों से मनोबल तोड़ने के साथ ही काउंटिंग में घपला और घोटाले को लेकर चौकस रहने को कहा है सभा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भाजपाई एग्जिट पोल के बहकावे में नहीं आना है बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कोई भी घपला घोटाला करने के लिए उतारू हो सकती है इसलिए लिए सजगता जरूरी है तो वही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि जब आप वोट डालने जाए तो एक बार रुककर जरूर सोचे यह देश आपकी जिम्मेदारी है

हमारा लोकतंत्र संविधान आपके अधिकारों को मजबूत करने के लिए बना है आज बीजेपी संविधान बदलने की बात कर रही है कल को कौन जाने यह क्या करेंगे आप तय कीजिए कि आपको कैसी सरकार चाहिए सोच समझकर आप अपना वोट डालो

Share This Article
Leave a comment