147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक नहीं कर पाए वह सरफराज खान ने कर दिखाया पहले ही टेस्ट मैच में महा रिकॉर्ड बनाया जी हां 147 साल का टेस्ट ककेट है इतिहास है 18777 इयर्स लेकिन विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर सौरभ गांगली अजरुदीन वीरेंद्र सहभाग इतने बड़े-बड़े बल्लेबाज आए लेकिन वो रिकॉर्ड नहीं बना पाए जो सरफराज खान ने अपने पहले ही मैच में बनाकर दिखा दिया बहुत बड़ी बात होती है यह एक ऐसा क्रिकेटर जिसे भारत का ब्रैड मैन कहा जाता था जिसके साथ बहुत उसके लाखों करोड़ों फैंस थे कि भाई टीम इंडिया में उसको मौका मिलना चाहिए क्यों नहीं दे रहे हैं आप जिसने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया नहीं है बल्कि तोड़ा है तब जाकर उसको जगह मिली और फिर उसने साबित भी कर दिया कि क्यों व यह जगह पहले भी डिजर्व करता था एक एक ही मैच हुआ है लेकिन एक ही मैच में एक ऐसा महा रिकॉर्ड उन्होंने बना दिया है और यह साबित कर दिया है कि वह इस क्रिकेट की दुनिया में राज करने आए हैं क्योंकि नाम ही सरफराज है
खैर कौन सा रिकॉर्ड बनाया है सबसे पहले मैं आपको यह बताता हूं दरअसल आपको यह तो पता होगा कि सरफराज ने इस पहले टेस्ट मैच में अपने पहले टेस्ट मैच में दोनों ही पारियों में पचासा बनाया है पहली पारी में 62 ठोके थे दूसरी पारी में 68 ठोके थे और ऐसा करके उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है जो कोहली और स तक नहीं बना पाए थे अपने टेस्ट डेब्यू में 147 इयर्स के दौरान सिर्फ और सिर्फ तीन ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं इंडिया के जिन्होंने ये कारनामा किया था सोचिए कितने सारे क्रिकेटर्स रह चुके हैं लेकिन यह कारनामा सिर्फ तीन ही लोग कर पाए थे सबसे पहले दिलावर हुसैन वो भी लगभग 90 साल पहले 1934 में उन्होंने दोनों पारियों में पचासा लगाया था इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 59 दूसरी पारी में 57 फिर द ग्रेट सुनील गावस्कर उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1971 में एक कारनामा दोहराया था 65 और 67 बनाए थे फिर नंबर तीन पर हैं
श्रिया सैयर जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में 105 और 65 बनाए थे और अब चौथे नंबर पर आ गए हैं सरफराज खान जिन्होंने यह कारनामा दोहराया है 62 और 68 बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ कोहराम मचाया है एक और बड़ा रिकॉर्ड यह कि इन सभी खिलाड़ियों को देख लीजिए आज उनका एवरेज देख लीजिए सरफराज खान का एवरेज इन सबसे ऊपर हो गया है एक ही मैच में उनका एवरेज 130 हो गया है क्योंकि दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 130 रन बनाए लेकिन आउट क्योंकि एक ही बार हुए इसलिए उनका औसत 130 का है और स्ट्राइक रेट भी 100 के करीब है तो जब वो नेक्स्ट मैच में जाएंगे और आप स्ट निकाल कर देखेंगे तो सेट क्या दिखाए जाएंगे भाई 130 के एवरेज से खेलता है ये खिलाड़ी और वैसे भी उनको तो आदत है 100 के एवरेज से खेलने की डोमेस्टिक क्रिकेट में बीते दो-तीन साल में आप उनका एवरेज उठाकर देख लीजिए हर साल रजी ट्रॉफी में या बाकी जो मैचेस होते हैं डोमेस्टिक क्रिकेट उसमें ज्यादातर उनके 100 990 80 ऐसा एवरेज रहता था इसी वजह से उनको को इतना बड़ा बल्लेबाज कहा जाता था कि भाई इसको मौका मिलना चाहिए लेकिन कभी किसी ने मोटापे को लेकर तंज कस दिया कभी किसी ने कह दिया फिट नहीं है कभी किसी ने कह दिया विवाद में ज्यादा रहते हैं इसलिए मौका नहीं मिलना चाहिए लेकिन अब जब मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को भुनाया है और यह भी बताया है कि भाई सरफराज इस क्रिकेट की दुनिया में राज करने आया है बहुत-बहुत शुक्रिया इस रिपोर्ट को देखने के लिए रोजाना आपसे मुलाकात करने आते हैं